scorecardresearch

AI से बने अगली पीढ़ी के टायर: ऑस्ट्रेलिया में सोलर कारों पर टेस्ट, बढ़ाएंगे EV रेंज

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से अगली पीढ़ी के कार टायर विकसित किए जा रहे हैं. इन टायरों को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट किया गया है. ये टायर सोलर पावर कारों पर 3021 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद परखे गए हैं. इन टायरों को बनाने का मुख्य उद्देश्य वाहनों को टिकाऊ बनाने की तकनीक को बढ़ावा देना है. ये नई पीढ़ी के टायर इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को भी कम कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की ब्रिजस्टोन मोटर स्पोर्ट्स कंपनी इस नई तकनीक पर काम कर रही है. कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एयरलेस टायरों की तकनीक पर भी शोध कर रही है. एक बयान के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया टायरों के लिए सबसे कठिन परीक्षण स्थलों में से एक है, जहां वजन, लंबी रेंज और अत्यधिक गर्मी की स्थिति में उच्च आवश्यकताओं के कारण नई तकनीकों और उनके प्रदर्शन के लिए यह एक अच्छा अवसर है. यह पहल पर्यावरण के लिहाज से भी कारगर साबित होगी.