scorecardresearch

NASA के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरेगा ऐमजॉन का Alexa, जानें इसका क्या होगा इस्तेमाल

नासा मिशन अंतरिक्ष में एक और इतिहास रचने जा रहा है. इस बार नासा अपने मिशन में एलेक्सा को भी अंतरिक्ष पर ले जाएगा. एमेज़न और लॉकहीड मार्टिन ने एलेक्सा को अंतरिक्ष में भेजने का ऐलान किया है. अब आपको बताते हैं कि इस मिशन में एलेक्सा डिवाइस नासा के कैसे काम आने वाला है. नासा आर्टेमिस-वन मिशन पर लंबे समय से काम कर रहा है. ये मिशन कई मायनों में बेहद खास साबित होगा. 'आर्टेमिस 1' एक मानवरहित मिशन होगा. देखें पूरी खबर.

Amazon’s Alexa voice assistant will also fly to space with NASA in Artemis I mission. Watch this video to know more about this story.