scorecardresearch

Weather Update: बर्फ की सफेद चादर से ढंके अमेरिका और इटली के कई इलाके, देखिए वहां कैसा है मौसम का हाल

भारत के कुछ पहाड़ी इलाकों में अभी भारी बर्फबारी का इंतजार है, लेकिन अमेरिका में ज्यादातर जगहों पर भारी बर्फबारी हो रही है. क्या सड़क, क्या पेड़, क्या घर हर और केवल बर्फ ही बर्फ है. हालांकि कुछ इलाकों में रातभर बर्फबारी हुई, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कों पर मोटी बर्फ की चादर बिछी है. गाड़ियों पर बर्फ का कब्जा है. वहीं गाड़ियों के आने-जाने के लिए सड़कों से बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है. अमेरिका से लेकर जापान, ब्रिटेन और दुनिया के कई देशों में भारी बर्फबारी का ये ही नजारा देखने के लिए मिल रहा है.

From America to Japan, Britain and many countries of the world, this same scene of heavy snowfall is being seen. However, there was snowfall in some areas overnight, due to which normal life got disrupted.