scorecardresearch

आर्टिस्ट ने साधारण केले को दीवार पर चिपका बनाई कला, 52 करोड़ रुपए में हुई आर्ट की निलामी.. खरीददार ने केले को खाकर खत्म किया

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई है कि अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में एक नीलामी के दौरान चीनी बिजनेसमैन ने 52 करोड़ रुपये में एक केला खरीदा है. इसे चीन के एक व्यापारी जस्टिन सन ने खरीदा था. लेकिन बाद में वो इस 52 करोड़ के केले को खा गए. यह कोई साधारण केला नहीं है, ये प्रसिद्ध विजुअल आर्टिस्ट मौरिजियो कैटेलेन की कलाकारी है. इस केले को एक टेप से दीवार पर लगाया गया. ये केला 62 लाख डॉलर यानी 52 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिका.