scorecardresearch

Bangkok Flight Fight: बैंकॉक जा रहे पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, दिल्ली में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

घरों में आमतौर पर मियां बीवी की तरकार चलती रहती है. कई बार झगड़े भी होते हैं, लेकिन बैंकॉक जा रहे एक पति पत्नी में फ्लाइट में ऐसा घमासान हुआ कि प्लेन को बीच रास्ते में दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. असल में लुफ्थांसा की एक फ्लाइट म्यूनिख से बैंकॉक जा रही थी. फ्लाइट में मौजूद एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी हुई. जल्दी ही झगड़ा शुरू हो गया. दोनों के बीच झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पायलट को फ्लाइट की दिशा बदलनी पड़ी और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ा.

An altercation broke out between a German man and his Thai wife on a flight to Bangkok. This argument escalated so much that both of them had a huge fight in the flight itself.