scorecardresearch

Bolivia में 18 घंटे गाड़ियों की 'नो एंट्री', लोगों ने मनाया फिटनेस और पर्यावरण का जश्न

बोलीविया में पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस के प्रति जागरूकता के लिए 'पेडस्ट्रियन डे' मनाया गया. इस दौरान पूरे 18 घंटे के लिए सड़कों पर सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. सड़कों को केवल पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के लिए खोल दिया गया. इस पहल का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रोत्साहित करना था. खाली सड़कों पर लोगों ने चहलकदमी, साइकिलिंग, डांस और व्यायाम का आनंद लिया. प्रशासन द्वारा खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. एक प्रतिभागी ने कहा, "आज हम परिवार के साथ यहां आए हैं क्योंकि यहां न तो धुआं है और न शोर है. ना ध्वनि प्रदूषण है और ना ही वाहनों से होने वाला प्रदूषण है" इस पहल को दुनिया भर के लिए एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है.