scorecardresearch

England में सपनों की उड़ान! ब्रिस्टल में हॉट एयर बैलून का शानदार मेला

इंग्लैंड के ब्रिस्टल में इन दिनों एक शानदार गुब्बारा मेला लगा हुआ है. यह ब्रिस्टल इंटरनेशनल बैलून फिएस्टा है, जहाँ हॉट एयर बैलून की गजब की उड़ानें होती हैं. इस कार्यक्रम में 100 से ज़्यादा हॉट एयर बैलून्स शामिल किए गए हैं, जिनके रंग, रूप और डिज़ाइन कमाल के हैं. दुनिया भर के लोग इस उत्सव का मज़ा लेने आते हैं. 3 दिन के इस महोत्सव में हर तरफ गुब्बारे उड़ाने वाले उत्साही लोगों की भीड़ जमा होती है. गुब्बारों में गैस भरकर उन्हें उड़ान के लिए तैयार किया जाता है, और जब ये गुब्बारे आसमान में हवा से बातें करते हैं तो माहौल देखने लायक होता है. इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण रंगीन हॉट एयर बैलून की उड़ानें है. दुनिया भर में लोग इन उड़ानों को देखने के लिए इकट्ठा होते हैं और कई बार खुद भी बैलून में उड़ान भरने का मज़ा लेते हैं. यह गुब्बारे के शौकीन लोगों के लिए एक शानदार मौका है, जिसका हर साल इंतजार रहता है.