scorecardresearch

चाय की इस दुकान में आप क्रिप्टोकरेंसी में भी अदा कर सकते हैं बिल, और भी कई मायनों में खास है ये 'चाय अड्डा'

लंदन के एक चाय कैफे में क्रिप्टोकरेंसी से चाय के बिल का भुगतान करने की सुविधा है. 'चाय अड्डा', लंदन की यह खास दुकान न सिर्फ यहां आनेवालों को सबसे अलग माहौल का एहसास कराती है. बल्कि यहां खान-पान के बाद पेमेंट करने का भी तरीका खास है. क्योंकि यहां ब्रिटिश या किसी और देश की करेंसी के अलावा क्रिप्टोकरेंसी में भी भुगतान की सुविधा दी जा रही है. ये यूके का पहला कैफे है जहां खाने-पीने के सामान की कीमत क्रिप्टोकरेंसी में अदा की जा सकती है. देखें पूरी खबर.

There is good news for tea lovers in London. A cafe named Chai Ada is Britain's first cafe that accepts payment in cryptocurrency. Watch this video to know more.