scorecardresearch

हफ्ते में 4 दिन काम और 3 दिन आराम, इस देश ने शुरू किया ये नया सिस्टम

ब्रिटेन में काम करने वालों के लिए एक नया सिस्टम शुरू किया गया है, जिसके तहत यहां हफ्ते में 4 दिन काम होगा और 3 दिन छुट्टी होगी. हालांकि 4 दिन काम का चलन बेहद शुरुआती दौर में है और अभी इसे परखा जा रहा है. फिलहाल 30 ब्रिटिश कंपनियां इस ट्रायल का हिस्सा हैं. दरअसल इस प्रयोग का मकसद काम की गुणवत्ता और प्रॉडक्टिविटी बढ़ाना है. निजी कंपनियां इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड जैसे देश भी ऐसा ट्रायल शुरू करने पर विचार कर रहे हैं. देखें पूरी खबर.

The UK is set to begin a trial of the four-day week working system with an aim to boost productivity. Around 30 companies are participating in this trial. Watch this video to know more