ब्यूरो रिपोर्ट: चीन की राजधानी बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर पर विक्ट्री डे परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में चीन ने अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया, जिसमें परमाणु क्षमता वाली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें और चीनी विमानों के करतब शामिल थे. इस अवसर पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने संबोधन दिया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन सहित कई बड़े नेताओं ने इस परेड में हिस्सा लिया. वहीं, वियतनाम ने अपना 80वां राष्ट्रीय दिवस मनाया. वियतनाम की राजधानी हनोई के बा डिंग स्क्वायर पर भव्य सैन्य परेड का आयोजन हुआ, जिसमें वियतनाम के सबसे उन्नत सैन्य उपकरण जैसे टैंक, मिसाइल, हेलिकॉप्टर और लड़ाकू विमान दिखाए गए.