अमेरिका के कैलिफोर्निया में जंगलों में आग लगी है. कैलिफोर्निया के वेंचुरा काउंटीज इलाके में यह आग भीषण रूप ले चुकी है. आग पर काबू पाने के लिए हवाई जहाजों और हेलीकॉप्टर्स का उपयोग किया जा रहा है. इनके जरिए आग पर पानी और अग्निशामक केमिकल्स का छिड़काव बड़े पैमाने पर हो रहा है. कल दोपहर से इस इलाके में फैली आग तेजी से बढ़ी और इसने 1000 एकड़ से ज्यादा इलाके में नुकसान किया. आग फैलते देख इलाके को खाली करवाया गया. लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी भी दी गई. हवाई जहाजों और हेलीकॉप्टर्स के जरिए आग बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. यह आग नियंत्रण में लाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.