कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर से लगातार पानी फेंका जा रहा है और करीब 1000 दमकलकर्मी भी अपनी कोशिशों में जुटे हुए हैं. जंगलों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया जा रहा है. जंगल में फंसे जानवरों को भी निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल करीब 1000 घर खाली करा लिए गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक हफ्ते में जंगल की आग और ज्यादा भड़क सकती है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.