scorecardresearch

PM Justin Trudeau Divorce: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने लिया तलाक का फैसला, शादी के 18 साल बाद पत्नी सोफी से होंगे अलग

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने तलाक का फैसला लिया है. वो और उनकी पत्नी सोफी अलग हो रहे हैं. बुधवार को पीएम ऑफिस की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि अलग होने के लिए दोनों ने कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. यानी की दोनों का 18 साल का साथ अब खत्म होने जा रहा है. दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट किए गए बयानों में कहा कि उन्होंने कई सार्थक और कठिन बातचीत के बाद यह फैसला लिया है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने 2005 में सोफी ग्रेगोइरे से शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. इनमें 15 साल का जेवियर, 14 साल की एला-ग्रेस और 9 साल का हैड्रियन. पद पर रहते हुए अलग होने की घोषणा करने वाले ट्रूडो दूसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले उनके पिता पियरे ट्रूडो ने 1979 में अपनी पत्नी मार्गरेट से अलग हुए थे और 1984 में दोनों का तलाक हो गया था.

Canadian PM Justin Trudeau and his wife Sophie are going to separate. An announcement about this has been made by the PM's office. PM Justin and his wife Sophie have signed a legal agreement for separation. PM Justin Trudeau married Sophie Gregoire in 2005.