scorecardresearch

China Mid Autumn Festival Gala 2025: चीन में प्रकृति, कला और इतिहास का अद्भुत संगम, देखिए ये खास रिपोर्ट

चाइना मीडिया ग्रुप दक्षिण पश्चिम चीन के देयांग शहर में 2025 के मिड ऑटम फेस्टिवल गाला की रिकॉर्डिंग कर रहा है. यह उत्सव 6 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जब चाँद पूरा और सबसे चमकीला होता है. देयांग की जूआंजू झील के किनारे प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण में यह गाला परिवारों के भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है. आयोजकों ने कहा, "हम समारोह के सभी कार्यक्रम की कहानी कहने और विस्तृत सिनेमाई प्रस्तुति के जरिए दिखा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम दर्शकों के दिलों की गहराइयों तक पहुँच सके."