scorecardresearch

UN में खुल गई China और Pakistan की पोल, India ने आतंकी साजिद मीर का ऑडियो सुनाया

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान और चीन को बेनकाब कर दिया. दरअसल लश्कर ए तैयबा के आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए भारत एक प्रस्ताव लाया था, लेकिन चीन ने चालाकी दिखाते हुए इस प्रस्ताव को रोक दिया. इसी पर भारत ने UN में चीन के इस फैसले की निंदा की. साथ ही वहां आतंकी साजिद मीर की ऑडियो क्लिप सुनाई. इसमें आतंकी साजिद गोली चलाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहा है.

China and Pakistan exposed in UN India narrated audio clip of terrorist Sajid Mir