scorecardresearch

दोस्ती की आड़ में दुश्मन बना चीन, कर्ज में डुबोकर पाक और लंका को कर रहा बदहाल

आज हम बात करेंगे. पाकिस्तान और श्रीलंका के बिगड़ते हालात की और जानने की कोशिश करेंगे कि क्या इन दोनों देशों की बर्बादी के पीछे चीन है. क्या चीन की दोस्ती इन्हें मंहगी पड़ रही है. हर हाल में साथ निभाने वाला भारत इन मुल्कों को क्यों रास नहीं आता. जबकि जरूरत के वक्त दोनों मुल्कों के लिए भारत ने हमेशा से एक अच्छे पड़ोसी की भूमिका निभाई है. आज भी जब श्रीलंका बुरे वक्त से गुजर रहा है तो वो भारत ही है जिसने आगे बढ़कर मदद की है.

Today we will talk. Will try to know more about the deteriorating situation of Pakistan and Sri Lanka whether China is behind the ruin of these two countries. Is China's friendship costing them dearly? Why these countries do not like India, which plays together in any situation. Whereas India has always played the role of a good neighbor for both the countries in times of need. Even today when Sri Lanka is going through bad times, it is India who has helped by coming forward.