scorecardresearch

China Tornado: चीन में चक्रवात तूफान का कहर, लोगों ने 'ह्यूमन चेन' बनाकर बचाई जान..देखिए वीडियो

पड़ोसी देश चीन के जुआई में चक्रवात तूफान के बाद नजारा बदला हुआ नजर आया. चक्रवात तूफान के दौरान लोगों की हिम्मत और जज्बे की मिसाल देखने को मिली. इतनी तेज हवाएं चलीं कि एक इमारत के पास लोग हवा के झोंकों के साथ हिलते हुए नजर आए. बड़े और बच्चे सभी तेज हवा में तिनकों की तरह बिखरते हुए दिखे. सभी ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत 'ह्यूमन चेन' बना ली. फौरन सभी ने एक-दूसरे का हाथ थामा और इमारत के उस हिस्से तक पहुंचने की कोशिश करने लगे, जहां हवा से उनका सामना न हो. उनकी यह कोशिश रंग लाई और वे सभी लोग इमारत के सुरक्षित हिस्से पर पहुंच गए. देखिए वीडियो.