scorecardresearch

China Heat Wave: चीन में 60 साल बाद भीषण गर्मी, लोग दुनिया के सबसे बड़े इंडोर स्की रिसॉर्ट में!

चीन में अगस्त महीने में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी गर्मी 60 साल बाद पड़ी है. शंघाई में गर्मी बढ़ने से लोग दुनिया के सबसे बड़े इंडोर स्की रिसॉर्ट का रुख कर रहे हैं. इस इंडोर स्टेडियम में सालों भर तापमान शून्य से नीचे रखा जाता है, ताकि कृत्रिम तरीके से बनाई गई बर्फ बनी रहे. लोग यहां बर्फ पर स्कीइंग करते और खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. करीब 98,000 वर्ग मीटर में फैले इस स्नो वर्ल्ड को 2024 में गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड की लिस्ट में सबसे बड़े इंडोर स्की स्टेडियम के तौर पर शामिल किया गया था. आजकल शंघाई भीषण गर्मी से जूझ रहा है, जबकि इंडोर स्कीइंग थीम रिज़ॉर्ट में तापमान शून्य से भी नीचे है. लोग गर्मी में भी कूल कूल मौसम का आनंद उठा रहे हैं.