scorecardresearch

China Solar Hat: भीषण गर्मी से बचाएगी चीन की सोलर टोपी, गर्मी में होगा ठंडक का एहसास..जानिए कैसे करता है काम

भारत में भले ही हीटवेव का दौर बीत चुका हो, लेकिन यूरोप के अधिकांश देश अभी भी इसकी चपेट में हैं. ऐसे में चीन ने एक ऐसी टोपी बनाई है जो गर्मी से राहत दिलाने में मददगार साबित हो सकती है. इस टोपी में सौर ऊर्जा से चलने वाला पंखा लगा हुआ है, जो गर्मी में ठंडक का एहसास कराता है. चीन की बनाई ये टोपियां इतनी प्रसिद्ध हो रही हैं कि बड़ी संख्या में विदेशी भी इसे ऑर्डर कर रहे हैं. ये साधारण सी दिखने वाली टोपियां बेहद खास हैं क्योंकि ये गर्मी में ठंडक का एहसास करवाती हैं. इन टोपियों में पंखे लगे हैं जो सोलर पैनल से चार्ज होते हैं. जब कोई इन टोपी को पहनकर धूप में निकलता है तो उस पर लगे पंखे कूलिंग का काम करते हैं. चीन में तैयार की जा रही ये सोलर पावर कैप अब दुनिया भर का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं.