चीन की एक टेक कंपनी अपने कर्मचारियों को फिट रखने के लिए एक अनोखी पहल कर रही है. इंस्टा 360 नाम की यह कंपनी 'वेट लॉस चैलेंज' के तहत हर साल ₹1,23,00,000 का बोनस दे रही है. इस अभियान का मकसद स्टाफ को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. वेट लॉस चैलेंज में पंजीकृत कर्मचारी को प्रत्येक आधा किलोग्राम वजन घटाने पर ₹6100 का बोनस मिलता है. इस साल एक महिला कर्मचारी ने 90 दिन में 20 किलोग्राम वजन घटाकर ₹2,47,000 का बोनस जीता. कंपनी यह अभियान साल 2022 से चला रही है और अब तक ₹2,50,00,000 का बोनस दे चुकी है. पिछले एक साल में 99 कर्मचारियों ने 950 किलोग्राम वजन कम किया. इस अभियान में हिस्सा लेने वालों पर जुर्माना भी लगता है यदि वे दोबारा वजन बढ़ाते हैं, प्रति आधा किलोग्राम वजन बढ़ने पर ₹9800 कंपनी को देने होते हैं. हालांकि, अब तक किसी कर्मचारी पर जुर्माना नहीं लगा है. लोगों का मानना है कि "फिटनेस के लिए पैसे मिल रहे है" यह पहल कर्मचारियों की व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन को बेहतर बनाने में सहायक है.