scorecardresearch

Tibetan Carpet: तिब्बती कालीनों की पारंपरिक कला को ग्रामीणों ने दिया नया आयाम, आधुनिक तकनीक से बढ़ी आय

चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में तिब्बती कालीन बनाने की कला को आधुनिक तकनीक से नया रूप दिया जा रहा है. ग्रामीण लोग थ्री डी तकनीक का उपयोग कर रहे हैं, जिससे उनके बनाए डिज़ाइन लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. तिब्बती कालीनों का पारंपरिक इतिहास 2000 साल पुराना है. इन कालीनों को बुनने में उत्तम याक और भेड़ के ऊन का इस्तेमाल होता है.