scorecardresearch

China: किसी अजूबे से कम नहीं है झांगजियाजी नेशनल पार्क... दूर-दूर से देखने आते हैं पर्यटक

चीन के हुनान प्रांत में स्थित झांगजियाजी नेशनल फॉरेस्ट पार्क में 3000 से ज़्यादा बलुआ पत्थर के शिखर हैं, जिन्हें 'तैरते पहाड़' कहते हैं. ये पहाड़ हॉलीवुड फिल्म अवतार के पंडोरा ग्रह की प्रेरणा बने, जब निर्देशक जेम्स कैमरन 2007 में यहाँ आये थे. पार्क में एक प्राकृतिक स्टोन ब्रिज भी है जहाँ लोग भारत की तरह मन्नतों के लिए लाल रिबन बांधते हैं.