scorecardresearch

Chinese Railway Record: चीन में रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, गर्मियों में 94 करोड़ यात्रियों ने की यात्रा, जानिए कैसे हुआ ये कमाल?

चीन में इस बार गर्मियों का सीज़न रेलवे के लिए बेहद सफल रहा है। इस दौरान यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। रेलवे के अनुसार, इस साल गर्मियों के मौसम में स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गई। चीन के रेलवे विभाग ने 94 करोड़ यात्राएँ दर्ज कीं, जो एक नया रिकॉर्ड है। 1 जुलाई से 31 अगस्त तक यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ, जहाँ एक हफ्ते में यात्री संख्या 10 करोड़ से अधिक रही और रोजाना औसत लगभग 1.5 करोड़ दर्ज की गई।