scorecardresearch

Christmas 2023: कोलंबिया में क्रिसमस एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत, लोगों में दिखा काफी उत्साह

क्रिसमस का खुमार कोलंबिया में भी नजर आने लगा है. बोगोटा शहर में लोगों ने क्रिसमस को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया. दरअसल, यहां एक स्पेशल क्रिसमस एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है. जिसपर रंग-बिरंगी लाइट्स से सजावट की गई है. बोगियों को अलग-अलग थीम पर डिजाइन किया गया है. जिसमें खाने-पीने से लेकर मौज-मस्ती के सारे इंतजाम किए गए हैं.

Christmas fever is visible in Colombia also. People celebrated Christmas in a unique way in Bogota city. Actually, a special Christmas Express train is being run here.