अकेलापन एक ऐसी स्थिति है जिससे हर कोई दूर रहना चाहता है. खासकर 60 साल से ऊपर के लोग, जिनके बच्चे और नाती-पोते दूर होते हैं, वे अक्सर चार दीवारों में अकेलापन महसूस करते हैं. ऐसे में उनकी सेहत पर भी असर पड़ता है. लेकिन वेनेज़ुएला के काराकास में बुजुर्गों के लिए एक अनूठी पहल की गई है. यहां एक खास क्लब बनाया गया है, जिसका नाम क्लब टोबियाज है. इस क्लब में बुजुर्ग नाचते-गाते और संगीत का आनंद लेते हुए सुकून के पल बिताते हैं. यह पहल उनकी वीरान जिंदगी में रंग घोलने का काम करती है. "अगर आप वेनेज़ुएला के काराकास में रहते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. एक खास क्लब आपका इंतजार कर रहा है" वेनेज़ुएला की कुल आबादी का लगभग 12% यानी करीब 35 लाख लोग बुजुर्ग हैं. युवा अपने कामकाज में व्यस्त रहते हैं, जिससे बुजुर्गों को समय बिताना मुश्किल होता है. यह क्लब उन्हें वक्त गुजारने और हंसने-मुस्कराने का मौका देता है, जिससे उनका अकेलापन दूर होता है.