पाकिस्तान में आम लोगों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ेगी. दरअसल संभावना है कि वहां बिजली की क़ीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है. कहा जा रहा है कि बिजली की क़ीमतों में पाकिस्तानी रुपयों के लिहाज से प्रति यूनिट 3 रुपये 53 पैसे की बढ़ोतरी हो सकती है. भारतीय रुपयों के हिसाब से ये एक रुपये चार पैसे है. ये एक बड़ी रक़म होगी. इससे लोगों का बिल काफ़ी बढ़ जाएगा. ख़बर के मुताबिक़ वहां बिजली ख़रीदने वाली एजेंसी CPPA ने नेशनल इलेक्ट्रिक पावर रेगुलेटरी अथॉरिटी से ये गुज़ारिश की.
Common people in Pakistan will once again be hit by inflation. In fact, there is a possibility that electricity prices may increase further there. It is being said that electricity prices may increase by Rs 3.53 paise per unit in Pakistani rupee terms.