scorecardresearch

Pakistan में एक नहीं कई बार हुआ है तख्तापलट, देखिए ये रिपोर्ट

पाकिस्तान में अब तक 3 बार तख्तापलट हुआ है. पहला तख्तापलट 1958 में हुआ. 1958 में सेनाध्यक्ष जनरल अयूब खान ने राष्ट्रपति को हटाकर कमान संभाल दी. दूसरी बार तख्ता पलट 1977 में हुआ. 1977 में भुट्टो सरकार को हटाकर जनरल जिया उल-हक ने सत्ता पर कब्जा कर लिया. तीसरा तख्ता पलट 1999 में कारगिल की जंग के बाद हुआ था. तत्कालीन पाक आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हटाकर सत्ता पर कब्जा किया था

There have been three coups in Pakistan so far. The first coup took place in 1958. In 1958, Army Chief General Ayub Khan removed the President and took command. The second coup took place in 1977. In 1977, General Zia ul-Haq seized power by removing the Bhutto government.