scorecardresearch

Disney के 100 साल पूरे होने पर Chile के Santiago में जश्न, क्रिसमस परेड में कैरेक्टर्स ने जीता लोगों का दिल

क्रिसमस के जश्न के लिए अब आपको चिली की राजधानी सैंटियागो में लेकर चलते हैं. जहां पेरिस परेड के दौरान डिस्नी के तमाम कैरेक्टर्स ने लोगों का दिल जीत लिया. इन कैरेक्टर्स को बड़े गुब्बारे की शक्ल में बनाया गया. बड़ी संख्या में बच्चे और बड़े इस परेड को देखने पहुंचे. इस साल डिजनी के 100 साल पूरे होने पर क्रिसमस परेड में डिस्नी के कैरेक्टर्स को रखा गया.

Now let's take you to Chile's capital Santiago to celebrate Christmas. Where all the Disney characters won the hearts of the people during the Paris Parade.