scorecardresearch

US Golden Dome: अमेरिका का नया सुरक्षा कवच... ट्रंप ने किया 'गोल्डन डोम' मिसाइल डिफेंस सिस्टम का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'गोल्डन डोम' नामक मिसाइल रक्षा प्रणाली की घोषणा की है. इसका उद्देश्य अमेरिकी हवाई क्षेत्र को मिसाइल, ड्रोन व एयरक्राफ्ट हमलों से सुरक्षित करना तथा बैलिस्टिक, हाइपरसोनिक और क्रूज़ मिसाइलों से देश की हिफाजत करना है. इस योजना के तहत पृथ्वी की कक्षा में हजारों सैटेलाइट तैनात होंगे, इसे ट्रंप के कार्यकाल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है, जिस पर कुल 175 अरब डॉलर खर्च अनुमानित है; ट्रंप ने कहा, “एक बार पूरी तरह से बन जाने के बाद, गोल्डन डोम कहीं से भी लॉन्च की गई मिसाइलों को रोकने में सक्षम होगा.”