scorecardresearch

Alcatraz Jail reopening: 50 साल से बंद है अमेरिका की सबसे कुख्यात जेल, अब इसे क्यों खोलना चाहते हैं राष्ट्रपति ट्रम्प?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन फ्रांसिस्को स्थित कुख्यात अल्काट्राज़ जेल को दोबारा खोलने का आदेश दिया है. यह 1963 से बंद है लेकिन वह इसे एक कारावास के तौर पर चलाना चाहते हैं. ट्रंप का कहना है कि अल्काट्राज़ में अमेरिका के सबसे खतरनाक और क्रूर अपराधी रखे जाएंगे. इस फैसले की अमेरिकी जनता द्वारा आलोचना हो रही है, क्योंकि हर साल दस लाख पर्यटक इस जेल को पर्यटन स्थल के तौर पर देखने आते हैं.