scorecardresearch

Dustlik 2024: भारत और कज़ाखिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास जारी, 28 अप्रैल तक होगा युद्धकौशल का प्रदर्शन

इन दिनों भारतीय सेना उज़्बेकिस्तान के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास में जुटी है. दो हफ्तों तक चलने वाले डस्टलिक युद्धाभ्यास में दोनों देशों के जवानों को एक दूसरे की काबिलियत परखने का मौका मिल रहा है. इस दौरान पहाड़ी और शहरी इलाकों में छिपे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन का अभ्यास किया जा रहा है.

These days the Indian Army is engaged in joint exercises with Uzbekistan. In the two-week long Dustlik exercise, the soldiers of both the countries are getting a chance to test each other's capabilities.