scorecardresearch

Japan Earthquake: जापान में भूंकप के झटकों ने मचाई तबाही, रेस्क्यू टीमों ने संभाला मोर्चा

जापान में साल के पहले दिन 7.5 तीव्रता की भूकंप से पूरे जापान में डर का माहौल बन गया है. बीते दिन देश में कम से कम 155 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद हुई तबाही की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. बचाव दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटा है.

An earthquake of 7.5 magnitude on the first day of the year has created an atmosphere of fear throughout Japan. At least 155 earthquake tremors were felt in the country last day. Many people have died due to the devastation after the earthquake. The rescue team is continuously searching for the missing people.