scorecardresearch

Philippines की राजधानी Manila से 140 किमी दूर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, देखें दुनिया की बड़ी खबरें

फिलीपींस में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. बताया गया कि इसकी तीव्रता 6.2 रही. ये भूकंप वहां की राजधानी मनीला से लगभग 140 किलोमीटर दूर आया. इस भूकंप की वजह से वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. हालांकि राहत की बात ये रही कि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

Strong earthquake tremors were felt in the Philippines. It was told that its intensity was 6.2. This earthquake came about 140 kilometers away from the capital Manila. Due to this earthquake, there was chaos there for some time. However, it is a matter of relief that there was no major damage due to this.