scorecardresearch

Mark Zuckerberg Vs Elon Musk: दान के लिए सबसे बड़े दिग्गजों का मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा है भारी

टेस्ला के CEO एलन मस्क और मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग जल्द आमने सामने होंगे. नई बात ये है कि ये फाइट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लाइव स्ट्रीम होगी. मस्क ने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि इस फाइट से जो भी रकम जुटाई जाएगी. वो बुजुर्गों के लिए दान की जाएगी. मस्क ने यह भी बताया कि उनके पास वर्कआउट के लिए टाइम नहीं है. इसलिए वह काम के समय ही इस फाइट की तैयारी कर रहे हैं.

Elon Musk announces Twitter to livestream potential cage fight with Meta CEO Mark Zuckerberg. Watch the Video to know more.