scorecardresearch

Romeo-Juliet का अनोखा मंचन: खदान के वाहनों ने जीता दर्शकों का दिल! देखिए

विलियम शेक्सपियर के मशहूर नाटक रोमियो और जूलियट का मंचन यूरोप के देश एस्टोनिया में एक अनोखे अंदाज में किया गया. इस प्रेम कहानी पर आधारित नाटक के लिए किरदारों के तौर पर खदान में इस्तेमाल होने वाले छोटे-बड़े वाहनों को शामिल किया गया. लाल रंग की पिकप ट्रक को जूलियट के तौर पर दिखाया गया, जबकि रोमियो के किरदार के लिए मॉडिफाइड रैली ट्रक को सामने लाया गया. रोमियो से ताल्लुक रखने वाले मोंटेग्यू परिवार और जूलियट के कैपिलेट परिवार से जुड़े किरदारों को दर्शाने के लिए 16 एक्सट्रावटर्स, टोजर, लोडर, क्रेन, रेपर जैसी भारी-भरकम मशीनों का इस्तेमाल किया गया. इन्हीं वाहनों के जरिए मोंटेग्यू और कैपलेट परिवारों के बीच दुश्मनी, रोमियो-जूलियट के बीच पहले प्यार, फिर गुपचुप शादी, एक हिंसक झड़प के दौरान रोमियो के दोस्त की हत्या के बाद उसकी तरफ से जूलियट के कज़िन को मौत के घाट उतारने के अलावा दूसरी घटनाओं को भी शामिल किया गया. इस अनोखे नाटक के दौरान किरदारों के तौर पर खदान में इस्तेमाल होने वाली भारी-भरकम मशीनों और गाड़ियों के बीच तालमेल देख वहां मौजूद दर्शक मुस्कुराने लगे और तालियां बजाने लगे.