scorecardresearch

Europe: यूरोप में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित, तापमान हुआ 40 डिग्री पार... रेड अलर्ट जारी

यूरोप के कई देश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं. इटली के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिससे लोगों को हीट वेव का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी से राहत पाने के लिए स्थानीय लोग और सैलानी पानी का सहारा ले रहे हैं और खुद को हाइड्रेट रखने के लिए कई जतन कर रहे हैं. कुछ जगहों पर कैफे को छतरियों से ढक दिया गया है, जबकि कुछ लोग आइसक्रीम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. चिलचिलाती धूप के कारण इटली के छोटे शहरों में दिन के वक्त सन्नाटा पसरा रहता है. कई इलाकों में लू का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है, जिससे लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.