scorecardresearch

फैक्ट चेक: वैक्सीनेशन को लेकर किया भेदभाव तो पायलट ने महिला को फ्लाइट से उतारा? जानें सच

कोरोना को लेकर अभी भी सावधान रहने की जरूरत है. बहुत से लोग लापरवाही दिखाने लगे हैं तो बहुत से लोग कोरोना को लेकर अभी भी बहुत ज्यादा गंभीर हैं और पूरा ख्याल रख रहे हैं. इस ख्याल रखने के चक्कर में कई बार कुछ ऐसा भी हो जाता है जो नहीं होना चाहिए. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. एक वीडियो जिसमें एक महिला फ्लाइट में अपनी सीट को लेकर फ्लाइट क्रू से भिड़ जाती है. वायरल वीडियो के मुताबिक बहस कर रही महिला के मुताबिक उसके बगल की सीट पर बैठी महिला वैक्सीनेटेड नहीं है. इसलिए वो सीट पर बैठने से मना कर देती है. दावा किया जा रहा है कि वैक्सीनेशन को लेकर महिला ने फ्लाइट में भेदभाव किया तो पायलट ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया. जानें क्या है इस Video का सच.

A video is going viral on social media in which a woman passenger denies sitting beside an unvaccinated passenger on a flight. The pilot then asks the woman to exit the flight. Watch this video to know the truth of this viral video.