scorecardresearch

दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जा रहा इस्टर, इस दिन ईसा मसीह का हुआ था जन्म

आज दुनिया भर में ईसाईयों का धार्मिक और महत्वपूर्ण त्योहार ईस्टर धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार, गुड फ्राइडे के तीसरे दिन ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए थे. ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने की खुशी में ईस्टर पर्व मनाया जाता है. इसे ईसाई धर्म के लोग ईस्टर संडे के नाम से मनाते हैं. ईस्टर के मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुभकामनाएं दी हैं... राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर सभी को ईस्टर की बधाई दी. उन्होंने इस त्योहार को जश्न मनाने का अवसर और क्षमा, बलिदान और प्रेम के मार्ग पर चलने के...

Today, Easter, a religious and important festival of Christians around the world, is being celebrated with great pomp. According to the beliefs of Christianity, on the third day of Good Friday, Jesus Christ was resurrected. Easter is celebrated to celebrate the resurrection of Jesus Christ. People of Christianity celebrate it as Easter Sunday.