क्यूबा के हवाना में देश की पहली विंटेज कार रेस का आयोजन हुआ. इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और अपनी पुरानी कारों के साथ गुजरे वक्त को याद करते नजर आए. हवाना की सड़कों पर दौड़ती इन विंटेज कारों ने लोगों को खूब आकर्षित किया. इस प्रतियोगिता को 'दी एलिगेंस कॉम्पिटिशन ऑफ़ क्यूबा' नाम दिया गया. इसमें क्लासिक, क्लासिक यूरोप और क्लासिक अमेरिका जैसी विभिन्न श्रेणियों की कारें शामिल थीं.