scorecardresearch

Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan को लगा एक ओर झटका, देखें दुनिया की बड़ी खबरें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को एक और बड़ा झटका लगा. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ की नेता मलिका बुखारी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. मलिका से पहले पूर्व मंत्री फवाद चौधरी भी पार्टी छोड़ चुके हैं. वहीं इस बीच इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की और अपने कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी को गलत बताया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि देश में अघोषित रूप से मार्शल लॉ लागू कर दिया गया है. इमरान के मुताबिक़ सभी सरकारी काम सेना के आदेश से हो रहे हैं.

Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan got another big blow. Malika Bukhari, the leader of Imran's party Pakistan Tehreek-e-Insaf, resigned from all party posts. Before Malika, former minister Fawad Chaudhary has also left the party. Meanwhile, Imran Khan filed a petition in the Supreme Court and called the arrest of his workers wrong. Along with this, he alleged that martial law has been implemented in the country undeclared. According to Imran, all government work is being done on the orders of the army.