पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, भारत आज चांद पर पहुंच चुका है. G20 समिट होस्ट कर रहा है और भारत के पास खजाने में 600 अरब डॉलर से ज्यादा हैं. लेकिन पाकिस्तान 1-1 अरब डॉलर चीन और दूसरे देशों से मांग रहा है. पाकिस्तान की इस बेबसी के लिए उन्होंनेे कमर जावेद बाजवा, पूर्व ISI चीफ फैज हमीद को जिम्मेदार ठहराया है.
Former Prime Minister of Pakistan Nawaz Sharif has praised India. He said that India has reached the moon today. India is hosting the G20 summit and has more than $600 billion in treasury. But Pakistan is demanding 1-1 billion dollars from China and other countries.