scorecardresearch

फ्रांस में Emmanuel Macron सरकार की नई पेंशन स्कीम से पूरे देश में मचा बवाल

फ्रांस में इमैनुएल मैक्रों सरकार की नई पेंशन स्कीम पर पूरे देश में बवाल मच गया है. देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान उग्र लोगों ने फ्रांस की रोड परिवहन समेत तमाम सरकारी सुविधाओं को बाधित करने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. मैक्रॉ सरकार एक प्रस्ताव लेकर आई है जिसमें रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर 64 किया जा रहा है. इसमें ये भी प्रावधान है कि साल 2027 से फुल पेंशन के लिए लोगों को कम से कम 43 साल काम करना होगा.

In France, there has been an uproar in the entire country over the new pension scheme of the Emmanuel Macron government. During the nationwide demonstration, the fierce people tried to disrupt all the government facilities including the road transport of France.