फ्रांस(Frence) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों(President Emmanuel Macron) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा(UN General Assembly) में भारत को लेकर अहम बयान दिया. दरअसल उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार पर जोर दिया और इसमें भारत को स्थायी सीट देने की वकालत की. मैक्रों ने भारत के साथ-साथ जर्मनी(Germany), जापान(Japan) और ब्राज़ील(Brazil) को भी स्थायी सदस्य बनाने का समर्थन किया.