scorecardresearch

France में नया एफिल टावर! 8 साल की मेहनत, खुद के खर्च पर बन रहा अनोखा रेप्लिका

फ्रांस में सैर सपाटे के लिए जाने वालों के लिए एक नई खबर है. अब पेरिस के अलावा पूर्वी फ्रांस के अलसास सीज़न में एक और एफिल टावर देखने को मिलेगा. यह नया एफिल टावर कई मायनों में पुराने एफिल टावर से अलग होगा. इसका रंग लाल होगा, जबकि पुराना एफिल टावर पीले भूरे रंग का है. एक 77 वर्षीय व्यक्ति और उनके 22 वर्षीय पोते पिछले 8 साल से इस नए एफिल टावर के निर्माण में जुटे हुए हैं. उनका मकसद 1889 में बने एफिल टावर के मूल डिजाइन की रेप्लिका तैयार करना है, क्योंकि पहले जिस तरह से एफिल टावर का डिजाइन तय किया गया था, उस तरह से वह बनकर तैयार नहीं हुआ था.