scorecardresearch

Gaza War Updates: गाजा में युद्ध के बीच बच्चों की डांस थेरेपी, दिखी जिंदगी की नई उम्मीद

गाजा के नुसेइरात इलाके में युद्ध के उन्माद के बीच जगह-जगह मलबे का ढेर दिखाई देता है... इसी ढेर के बीच आपको मुस्कुराते हुए बच्चे दिख जाएंगे... जो अपने अंदाज़ में यहां के लोगों को थिरकते कदमों से ज़िंदगी जीने की सही राह दिखा रहे हैं.