Gaza Ceasefire: गाजा में हमास ने तीन इजरायली बंधकों की रिहाई की है, जिसके बदले 90 फिलिस्तीनी कैदियों को आजाद किया जाना है. हमास ने पुष्टि कर दी है कि उसने तीन महिला बंधकों को पश्चिमी गाजा शहर में इजरायली संस्था रेड क्रॉस के हवाले कर दिया है. बंधकों की रिहाई के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इतने दर्द और विनाश के बाद, आज गाजा में बंदूकें शांत हो गई हैं.