scorecardresearch

Chicago: स्वस्थ जीवन के लिए शिकागो में अनूठा अभियान, हर वीकेंड जुटती है हज़ारों की भीड़

अमेरिका के शिकागो का ओक स्ट्रीट बीच अपने खूबसूरत नज़ारों के लिए जाना जाता है. यहाँ हर वीकेंड हज़ारों लोग एक फिटनेस मुहिम से जुड़ने के लिए इकट्ठा होते हैं. यह एक मुफ्त साप्ताहिक फिटनेस कार्यक्रम है जिसका आयोजन राइस पीलेट्स क्लब करता आ रहा है. क्लब की संस्थापक ने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर महज़ 12 लोगों के साथ इस सफर की शुरुआत की थी.