scorecardresearch

H1B वीज़ा वालों के लिए अमेरिका से आई अच्छी ख़बर, देखिए दुनिया की और खबरें

अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों समेत कई विदेशी लोगों के लिए अच्छी ख़बर है. अब वहां H1B वीज़ा रखने वालों के जीवनसाथी भी अमेरिका में काम कर सकते हैं. दरअसल अमेरिका की ज़िला न्यायाधीश तान्या चटकन ने उस याचिका को ख़ारिज कर दिया, जिसमें ओबामा सरकार के वीज़ा से जुड़े फ़ैसले को रद्द करने की मांग की गई थी. इस फ़ैसले में ये साफ़ किया गया था कि वहां H1B वीज़ा वालों के पति या पत्नी भी वहां रह सकते हैं...हालांकि 'सेव जॉब्स USA' नाम की एक संस्था ने इस फ़ैसले का विरोध किया था और अदालत में याचिका दायर की थी. लेकिन इस याचिका के ख़िलाफ़ अमेरिका की कई टेक्नोलॉजी कंपनियां भी थीं.

There is good news for many foreigners including Indians working in America. Now the spouses of H1B visa holders can also work in America. In fact, US District Judge Tanya Chatkan dismissed the petition, which demanded the cancellation of the Obama government's decision related to visas.