scorecardresearch

Finland: सैंडस्टॉर्म के 25 साल पूरे होने पर फिनलैंड में आयोजित हुई फन रेस, 800 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

फिनलैंड में मशहूर डांस हिट सैंडस्टॉर्म के 25 साल पूरे होने पर एक खास रेस का आयोजन हुआ. राजधानी में 800 से ज्यादा लोगों ने इस फन रेस में हिस्सा लिया. 17 देशों के प्रतियोगियों ने करीब सात किलोमीटर की दौड़ में भाग लिया और सैंडस्ट्रॉम वीडियो के किरदारों की नकल की. डीजे दारूडे भी इस मौके पर मौजूद थे.