ग्रीस अपने वाइल्डफायर सीजन में प्रवेश कर रहा है, जहाँ जलवायु परिवर्तन के कारण आग की लपटें लगातार विनाश करती हैं. इसी के चलते, देश ने तटीय शहर लावरियो में एक फायरफाइटिंग ड्रिल आयोजित की. इस अभ्यास में फायरफाइटर्स, बचाव कर्मियों और सेना ने फायर ट्रकों और पानी की बौछार करने वाले एयरक्राफ्ट के साथ हिस्सा लिया.